Bhagalpur News: धूमधाम से माता शीतला की हुई पूजा, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
आस्था से परिपूर्ण महान पर्व शीतला पूजन श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक मनाया
आस्था से परिपूर्ण महान पर्व शीतला पूजन श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक मनाया
वरीय संवाददाता, भागलपुर
शीतला अष्टमी पर शहर के विभिन्न शीतला मंदिरों, ठाकुरबाड़ियों आदि स्थानों पर माता शीतला की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गयी. साथ ही मंदिरों में एकत्रित होकर भजन-कीर्तन व गीत प्रस्तुत कर माता की आराधना की. बासोड़ा पर्व को लेकर महिलाओं ने सपरिवार अपने-अपने घरों में दिनभर बसिया भोजन का प्रसाद ग्रहण किया. मारवाड़ी व बिहारी समाज की महिलाओं ने अष्टमी तिथि पर व्रत किया. खंजरपुर डीआईजी आवास के पीछे अग्निशमन केंद्र के समीप रिफ्यूजी कैंप में शीतला पूजा का आयोजन किया गया. आदर्श आनंद, सुनील, कल्पना, गौतम का योगदान रहा. कन्हैयालाल ने पूजन का संचालन किया. कुपेश्वरनाथ मंदिर, कोतवाली चौक पर महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में पूजन हुआ. यहां भी मारवाड़ी समाज की महिलाओं की भीड़ उमड़ी. लाजपत पार्क समीप हनुमान मंदिर व शनि मंदिर परिसर में अष्टयाम संकीर्तन हुआ.द आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम संपन्न
नाथनगर.
द आर्ट ऑफ लिविंग नाथनगर चैप्टर के द्वारा चार दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन 19 से 22 मार्च के बीच किया गया. प्रोग्राम के दौरान संस्थापक श्रीश्री रविशंकर द्वारा बतायी गयी सुदर्शन क्रिया के माध्यम से लोगों को स्वस्थ मन और स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखायी गयी. पटना से आयीं प्रशिक्षिका प्रिया झा और नाथनगर के प्रशिक्षक ऋषभ कुमार ने 20 सहभागियों से जीवन को सुंदर और समाज को प्रेममय बनाने की युक्तियां साझा किया. वर्ल्ड हैप्पीनेस डे, 21 मार्च के उपलक्ष्य पर पार्टिसिपेंट्स को गुरुदेव रविशंकर जी के ज्ञान, गान और ध्यान का मंत्र भी सिखाया गया. इस कोर्स को सफल बनाने में रीता ठाकुर, राजीव झा, राजीव अग्रवाल, मंजीत झा, राकेश कुमार, वंश कुमार और गौतम विशाल सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
