TMBU Admission : मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेज ने स्नातक में नामांकन को लेकर जारी किया कटऑफ

टीएमबीयू के मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:59 AM

टीएमबीयू के मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी की दी गयी है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि राजनीति विज्ञान में जनरल कोटा में 72.20 फीसदी, हिंदी में 73.20 फीसदी, अंग्रेजी में 75.00 फीसदी, इतिहास में 75.40 फीसदी, फिजिक्स में 76. 20 फीसदी, अकाउंट में 77.00 फीसदी, जूलॉजी में 79.40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेधा सूची में शामिल किया गया है. वहीं, टीएनबी कॉलेज ने भी रविवार की शाम मेधा सूची कॉलेज के वेबसाइट पर जारी किया है. साथ ही कॉलेज के सूचना पट पर भी चिपकाया गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि जेनरल कोटि में बॉटनी में 71.40 फीसदी, केमिस्ट्री में 72.40 फीसदी, गणित में 80.80 फीसदी, फिजिक्स में 78.60 फीसदी, जूलॉजी में 80.80 फीसदी, अंग्रेजी में 77.00 फीसदी, भूगोल में 73.20 फीसदी, हिंदी में 73.40 फीसदी, इतिहास में 75.60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की मेधा सूची जारी की गयी है. जबकि एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को मेधा सूची जारी किया जायेगा.

पीएनए सांइस कॉलेज के रास्ता मामले में फाइल की जांच करेंगे कुलपति

पीएनए साइंस कॉलेज को बिना रास्ता के एफिलिएशन देने के मामले की सोमवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल जांच करेंगे. कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा से मान्यता से जुड़ी फाइल कुलपति ने उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विवि सूत्रों के अनुसार फाइल के माध्यम से देखा जायेगा कि एफिलिएशन कमेटी में कौन-कौन लोग थे. कॉलेज को कितनी जमीन है. बिना रास्ता के एफिलिएशन के लिए अनुशंसा कमेटी ने कैसे किया. उन सभी बिंदुओं पर विवि प्रशासन जानकारी ली जायेगी. वहीं, मामले में एफिलिएशन कमेटी में शामिल लोगों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version