पाई-पाई का हिसाब देना होगा: उमेश

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा है कि रेलवे में नौकरी के बदले गरीबों का जमीन हड़पने वाले को पाई-पाई का हिसाब देना होगा.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 1:01 AM

संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा है कि रेलवे में नौकरी के बदले गरीबों का जमीन हड़पने वाले को पाई-पाई का हिसाब देना होगा. प्रधानमंत्री के बयान पर राजद कुनबा हाय- तौबा इसलिए मचा रहा है कि उनके परिवार के कई घोटालों में नामजद आरोपित हैं. लिहाजा उनकी बेचैनी स्वाभाविक है, जेल जाने का डर इनकी बौखलाहट के रूप में अब सामने आ चुका है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के प्रति किसी भी प्रकार की हमदर्दी बरतने का कोई सवाल नहीं पैदा होता है चाहे कोई कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों ना हो, उन्हें कानून की जद में आना ही होगा. उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है तो विपक्षी दल संविधान और लोकतंत्र के नाम पर अपनी छाती पीटने लगते हैं. मगर उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र के आड़ में अपने काले करतूतों को ढंकने का प्रयास कभी सफल नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version