bhagalpur news. अंधार गांव में विवाहिता की हत्या, शव गायब

थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत अंतर्गत अंधार गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है.

By ATUL KUMAR | August 30, 2025 12:18 AM

थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत अंतर्गत अंधार गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान लखीसराय जिले के नवकाडीह निवासी विजय सिंह की पोती रेशम कुमारी (20 ) के रूप में हुई है. रेशम की शादी इसी वर्ष जुलाई 2024 में अंधार गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही रेशम को दहेज को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के अनुसार, 27 अगस्त को अंधार गांव के कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि रेशम की हत्या कर दी गई है और उसका शव भी गायब कर दिया गया है. सूचना मिलते ही मृतका के परिजन गांव पहुंचे, जहां घटना की पुष्टि हुई. आरोप है कि दो-तीन दिन पहले हत्या की गई थी. मृतका के दादा विजय सिंह ने शुक्रवार देर शाम को सुलतानगंज थाने में रेशम के पति, सास, ससुर सहित अन्य परिजनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है