bhagalpur news. सब-वे के निर्माण को लेकर 23 को सात घंटे का रहेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेगी रद्द

23 मई को कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 21, 2025 9:38 PM

बाराहाट व मंदार हिल स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 29 के बदले सब-वे के निर्माण के लिए 23 मई को भागलपुर-हंसडीहा सेक्शन में सात घंटे (09:15 बजे से 16:15 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इस कारण कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा. – 23 मई को रद्द होने वाली ट्रेन

– 73441 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर

• 73444 भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर

• 73443 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर

– 23 मई को इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन

• 13334-13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा.

• 73402 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर को हंसडीहा से शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा व भागलपुर व हंसडीहा के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जायेगा.

इसके अलावा 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (यात्रा 23 मई को शुरू) को रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है