bhagalpur news. हावड़ा डिवीजन में नॉन-इंटरलॉकिंग काम के लिए कई ट्रेनें रद्द व कइयों के रुट बदले
हावड़ा डिवीजन के खाना-गुमानी सेक्शन में पाकुड़ स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के काम के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनों को रद्द व कइयों के रुट में बदलाव किया गया है
ये मेमू पैसेंजर ट्रेन कैंसिल
63063 बर्धमान-तीनपहाड़ मेमू ट्रेन 28, 29 व 30 और 63064 तिनपहाड़-बर्धमान मेमू ट्रेन 28, 29 व 30 को कैंसिल रहेगी. इन मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला रुट13053 अप हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस को 26, 27 व 30 को बंदेल-कटवा-अजीमगंज-न्यू फरक्का के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. जो बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, सालार, खगराघाट रोड, अजीमगंज, जंगीपुर रोड और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी. 12363 अप कोलकाता-हल्दीबाड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 को व 13173 अप सियालदह-सबरूम कंचनजंघा एक्सप्रेस 30 को नैहाटी लिंक केबिन-बंडेल-कटवा-अजीमगंज-न्यू फरक्का के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रेन बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, सालार, खगराघाट रोड, अजीमगंज, जंगीपुर रोड और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी.
12364 डाउन हल्दीबाड़ी-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 व 30 को अजीमगंज-कटवा-बंडेल-नैहाटी लिंक केबिन के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा, जो अजीमगंज, कटवा, नवद्वीप धाम, बंडेल और नैहाटी स्टेशनों पर रुकेगी. 13434 डाउन मालदा टाउन- एसएमभीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस 30 को अजीमगंज-नलहाटी-रामपुरहाट के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा, जो अजीमगंज व नलहाटी स्टेशनों पर रुकेगी. 13054 डाउन राधिकापुर-हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस 30 को अजीमगंज-कटवा-बंडेल के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रेन अजीमगंज, कटवा, नवद्वीप धाम और बंडेल स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं 13032 डाउन जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 को भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रेन भागलपुर व दुमका स्टेशनों पर रुकेगी.
इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन 29 2025 को साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन 30 को रामपुरहाट के बजाय साहिबगंज से व 13425 मालदा टाउन-सूरत वीकली एक्सप्रेस 29 मालदा टाउन से 12:55 बजे के बजाय 15:55 बजे निकलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
