स्वर्गीय राम गुलाम यादव क्रीडा स्थल लैलख में 47वां सुदामा मंडल फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच जॉइंट्स स्पोर्ट्स क्लब ममलखा और फरका फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. पहले हाफ में ममलखा की टीम 1-0 से बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ के खेल समाप्ति तक ममलखा की टीम ने दो और गोल कर अपनी टीम को 3-0 से विजय दिला दी. विपक्षी टीम फरका के द्वारा एक भी गोल नहीं किया गया. फरका की टीम ने काफी संघर्ष किया. इस तरह सुदामा मंडल फुटबॉल चैलेंज कप पर ममलखा टीम का कब्जा रहा. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ममलखा टीम के जीत लाल को दिया गया. खेल के मध्यांतर में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गयी. टूर्नामेंट के मंच पर मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक मिथुन कुमार यादव, जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल, महेश यादव, गंगोत्री महासभा की उपाध्यक्ष अर्पणा कुमारी, ममलखा की पंचायत समिति सदस्य सोनी देवी, सरपंच शंकर मंडल, रामकृष्ण मंडल, मनोज मंडल, लैलख पंचायत की मुखिया जालो देवी आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल, सचिव निरंजन मंडल, उप मुखिया रजनीकांत राज, अनूप लाल मंडल, आनंद कुमार, अरुण मंडल, नीरज मल्होत्रा का काफी सराहनीय योगदान रहा. विजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
