Bhagalpur News: स्कूटी का कीचड़ बच्चों से साफ करवा रही थीं मैडम, वीडियो वायरल
जगदीशपुर प्रखंड स्थित मुखेरिया मध्य विद्यालय से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो शिक्षिकाएं क्लास के दौरान दो छात्राओं से अपनी स्कूटी का कीचड़ साफ करवा रही हैं.
भागलपुर.
जगदीशपुर प्रखंड स्थित मुखेरिया मध्य विद्यालय से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो शिक्षिकाएं क्लास के दौरान दो छात्राओं से अपनी स्कूटी का कीचड़ साफ करवा रही हैं. यह वीडियो स्कूल के बाहर खड़े एक ग्रामीण ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करना है. विद्यालय में बच्चों से इस तरह का काम करवाया जाना अभिभावकों और आम लोगों में गुस्से का कारण बन गया है. इससे पहले भी सुल्तानगंज में बच्चों से बालू ढोवाने का मामला सामने आया था, जिसमें कार्रवाई नहीं हो सकी थी. डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आया है, मामले की जांच की जा रही है.पीएम श्री स्कूलों में नामांकित बच्चों के लिए मिड डे मील की तैयारी शुरू
जिले के 24 स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है. इनमें पास के मध्य विद्यालयों को टैग किया गया है, ताकि छठी से आठवीं कक्षा के छात्र वहां पढ़ सकें. अब इन बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. डीपीओ (एमडीएम) आनंद विजय ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. खास बात यह है कि मिड डे मील के लिए संसाधन जुटाने की जिम्मेदारी आसपास के 73 स्कूलों को दी गई है. इन स्कूलों से पीएम श्री विद्यालयों को गैस चूल्हा, सिलेंडर, किचन डिवाइस, राशन और रसोइया उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने भंडार पंजी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से चल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
