Bhagalpur newsलोजपा (आर) का शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिला, मदद का आश्वासन

पुरानी खेरही व कसवा खेरही गांव के पांच कांवरियों की मौत के बाद लोजपा (आर) के सुप्रीमो चिराग पासवान के निर्देश पर पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात की

By JITENDRA TOMAR | August 7, 2025 12:19 AM

शाहकुंड प्रखंड के पुरानी खेरही व कसवा खेरही गांव के पांच कांवरियों की मौत के बाद लोजपा (आर) के सुप्रीमो चिराग पासवान के निर्देश पर पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल पीड़ीत परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधान महासचिव संजय पासवान के नेतृत्व में टीम ने पांचों पीड़ित परिवार के घर जाकर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए और पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान की. प्रधान महासचिव ने बताया कि लोजपा सुप्रीमो मुलाकात करने जल्द आयेंगे. उन्होंने पीड़ित के परिजनों के सहायता राशि की मांग को लेकर सड़क जाम करने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से केस दर्ज करने पर बताया कि एसएसपी से मुलाकात कर केस वापस लेने का आग्रह किया जायेगा.

शाहकुंड लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह ने मृत युवक संतोष कुमार के बीमार भाई के इलाज में पटना आने जाने के क्रम में खर्च देने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई के शरीर में खून नहीं बनता है. परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. अध्यक्ष के आश्वासन से परिजनों ने राहत की सांस ली. मौके पर अमर कुशवाहा, विभूति पासवान, पीयूष पासवान, सौरभ तिवारी, सौरभ सिंह, बेबी यादव, सचिन पासवान, अरविंद पासवान मौजूद थे.

दरियापुर में लोजपा (आर) के शिष्टमंडल का स्वागत

शाहकुंड दरियापुर पैक्स अध्यक्ष सह लोजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार उर्फ राजू के नेतृत्व में लोजपा (आर) के कार्यकर्ताओं ने दरियापुर में शिष्टमंडल का स्वागत किया. पैक्स अध्यक्ष ने शिष्ट मंडल के सदस्यों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

मृत आशा कार्यकर्ताओं के परिजनों को मिला 4-4 लाख का अनुग्रह अनुदान

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में कार्यरत चार दिवंगत आशा कार्यकर्ताओं के परिजनों को मंगलवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया. चेक अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने सौंपा. मृत आशा कार्यकर्ताओं में शांति देवी (अबजूगंज), मीरा देवी (इंग्लिश चिचरौन), निशा कुमारी (उधाडीह) व रेखा देवी (धांधी बेलारी) शामिल हैं. डॉ पटेल ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के निधन के उपरांत राज्य सरकार की योजना के तहत उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में यह अनुदान दिया गया है. मौके पर अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार सिंह, बीसीएम कुमार नलिन व दीपक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है