Bhagalpur News: भाजपा में शामिल हुए लोजपा नेता रजनीश

भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की उपस्थिति में वो पार्टी में शामिल हुए. रजनीश लोजपा के टिकट पर 2005 में भागलपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

By SANJIV KUMAR | April 10, 2025 11:58 PM

– भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में हुए शामिल

वरीय संवाददाता, भागलपुर

लोजपा के रजनीश कुमार साह गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की उपस्थिति में वो पार्टी में शामिल हुए. रजनीश लोजपा के टिकट पर 2005 में भागलपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. भाजपा क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे ने पार्टी का पट्टा व अंगवस्त्र पहना कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आमजन में भाजपा के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव से सम्मान है. भारत के अंदर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कैडर आधारित पार्टी है.

यह पार्टी वर्तमान में पूरे देश में अपना सर्वव्यापी और समावेशी स्वरूप बनाने में सफल रही है. रजनीश कुमार साह ने कहा कि 2014 से जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है, उन्हें जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है. मुझे लगता है कि यह बहुत प्रेरणादायक है. भाजपा के लिए जो भी छोटा योगदान हो सके, वह करना है. पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने रजनीश कुमार साह का स्वागत किया. इस दौरान अभय घोष सोनू, राजकिशोर गुप्ता,आरती यादव, आलोक सिंह, वंदना तिवारी, अंजना प्रकाश, उमाशंकर, योगेश पांडे, नितेश सिंह, राजेश टंडन, रूपा साह, डोली मंडल, श्वेता सुमन अभिमन्यु राम, अश्वनी जोशी मोंटी, उमा भूषण तांती, निरंजन चन्द्रवंशी, आशीष सिंह, दीपक साह, अमृतलाल, सोमनाथ शर्मा, जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने खुशी व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है