bhagalpur news. नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास चार बोरे में शराब बरामद

गुरुवार की देर रात नाथनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे पिलर संख्या 309/22 और 309/24 के बीच बोरे में रखा भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है

By ATUL KUMAR | January 16, 2026 12:44 AM

गुरुवार की देर रात नाथनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रेलवे पिलर संख्या 309/22 और 309/24 के बीच बोरे में रखा भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है. शराब चार बोरे में रखा था. लाइन पेट्रोलिंग गश्ती दल की नजर जब पड़ी तो पुलिस ने जांच की. रेलवे लाइन पर नियमित पेट्रोलिंग के दौरान एसआइ सजीव कुमार झा के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के संजीव कुमार-2, राजकुमार, अभिनंदन कुमार और प्रेमजीत कुमार गश्ती में थे. पुलिसकर्मियों ने रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध अवस्था रखे चार बोरे की जब जांच की तो उसमें शराब होने की पुष्टि हुई. पुलिस को देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जांच के दौरान बोरे से 750 एमएल वाली विदेशी शराब की कुल 31 बोतलें बरामद की गयी. इसके अलावा 18 पीस एक-एक लीटर के पानी की बोतलों में देसी शराब भी बरामद की गई है. आशंका जताई जा रही है कि रेल मार्ग से शराब की तस्करी हो रही है. सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने शराब बरामदगी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है