bhagalpur news. हल्की बारिश से पांच डिग्री कम हुआ तापमान, गर्मी से राहत

शहर समेत जिले के कुछ स्थानों पर सोमवार दोपहर में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बादल छाये रहने से तेज धूप का असर कम रहा.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 19, 2025 10:14 PM

शहर समेत जिले के कुछ स्थानों पर सोमवार दोपहर में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बादल छाये रहने से तेज धूप का असर कम रहा. तेज पूर्वा हवा बहने से मौसम सुहाना हो गया. मौसम में बदलाव से तापमान पांच डिग्री कम हो गया. दोपहर में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री व तड़के सुबह न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 85 प्रतिशत रही. 9.1 किमी/घंटा की गति से पूर्व दिशा से हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 21 मई तक जिले के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ वर्षा, बिजली चमकने व 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-28 डिग्री रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 15-25 किमी/घंटा की गति से दक्षिण पूर्वी हवा चल सकती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए मक्का व अरहर की कटाई एवं दौनी अविलंब कर दानों को सुरक्षित स्थानों पर भंडारित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है