bhagalpur news. ट्रिपल आइटी में एनएलएपी मॉडल्स, मल्टीलिंगुअल सिस्टम्स तथा सेंटिमेंट एनालिसिस पर दिया व्याख्यान
ट्रिपल आइटी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में मल्टीलिंगुअल नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया
ट्रिपल आइटी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में मल्टीलिंगुअल नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. शोधकर्ता ऋषु कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टीलिंगुअल एनएलपी से रिसर्च किया है. जबकि बीटेक भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से और मास्टर्स जर्मनी की चार्ल्स एवं सारलैंड यूनिवर्सिटी से पूर्ण किया है. संस्थान के निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संचालन आस्तिक दास व ज्योति सक्सेना ने किया. मुख्यवक्ता ऋषु कुमार ने आधुनिक एनएलएपी मॉडल्स, मल्टीलिंगुअल सिस्टम्स तथा सेंटिमेंट एनालिसिस और मशीन ट्रांसलेशन जैसे वास्तविक जीवन के उपयोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने लो-रिसोर्स भाषाओं से जुड़ी चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की. छात्रों को एनएलपी के क्षेत्र में शोध के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ प्रदीप कुमार बिस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
