bhagalpur news. बारिश के कारण देर से आने वाले परीक्षार्थी केंद्र से वापस लौटे

जिले के 26 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी.

By ATUL KUMAR | July 17, 2025 1:33 AM

जिले के 26 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान बारिश के कारण कई परीक्षा केंद्रों पर देर से आने वाले परीक्षार्थी को केंद्रों से वापस लौटना पड़ा. जारी निर्देश के अनुसार केंद्रों पर परीक्षाथियों को 10:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक चली.

10421 परीक्षार्थियों के लिए 26 केंद्र बनाया गया था. इसमें 8520 परीक्षार्थी उपस्थित व 1901 अनुपस्थित रहें. अब बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की अगली परीक्षा 20 जुलाई को होगी. कुल 11107 परीक्षार्थियों के लिए जिले में 26 केंद्र बनाये गये हैं. उधर, जिला नियंत्रण कक्ष सह अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सदर ने कहा कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हुई.

सोशल साइंस व करंट अफेयर्स से पूछे गये कठिन सवाल

जिला स्कूल सेंटर से परीक्षा देकर निकले छात्र सुनील कुमार, मयंक कुमार, सुमित कुमार, रासीद आदि छात्रों ने बताया कि परीक्षा अच्छी गयी, लेकिन सोशल साइंस व करंट अफेयर्स से पूछे गये सवाल कठिन थे. कुछ साइंस के सवाल भी परेशान करने वाला था. जबकि गणित से दो-तीन सवाल थे, जो आसान थे. कुल एक सौ प्रश्न पूछे गये थे, जिसका जवाब 120 मिनट में देने थे.

सभी केंद्रों पर जैमर व वीडियोग्राफी से रखी गयी नजर

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बने 26 केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था सख्त थे. केंद्र में प्रवेश करने से पहले जूता खाेलवाया व महिलाओं के एयरिंग, अंगूठी व गले में पहने हार को उतरवा दिया गया. इसके अलावा केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी कराने के साथ बायोमेट्रिक से हाजिरी बनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है