Bhagalpur News: गणित व विज्ञान प्रदर्शनी के लिए खुशी और राधिका का चयन
बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में होने वाले गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी के लिए पूरे राज्य से गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी के लिए कुल 38 विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं का चयन किया गया है.
– शिक्षिका मंजू देवी के साथ बिहार दिवस पर पटना जायेंगी दोनों छात्राएं
संवाददाता, भागलपुर
बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में होने वाले गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी के लिए पूरे राज्य से गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी के लिए कुल 38 विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं का चयन किया गया है. भागलपुर से मध्य विद्यालय नूरपुर नाथनगर की छात्राएं खुशी कुमारी और राधिका कुमारी का चयन किया गया है. दोनों छात्राओं के साथ उनकी मार्ग दर्शक शिक्षिका मंजु कुमारी भी साथ जाएंगी.
मालूम हो कि इसी वर्ष 27 फरवरी को राज्य शिक्षा शेध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वावधान में आयोजित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी के लिए भी दो स्कूलों के चार बच्चों का चयन किया गया था. जिसमें खुशी और राधिका की प्रदर्शनी को काफी सराहना मिली थी. पिछले प्रदर्शन के आधार पर ही दोनों का चयन इस बार बिहार दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी के लिए किया गया है. दोनों छात्राओं के चयन की सूचना राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए दोनों छात्राओं को उनके मार्ग दर्शक के साथ 21 से 24 मार्च तक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
