bhagalpur news.खरमास खत्म और आज से लगन की धूम

शहर में लगन को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार से लेकर धर्मशाला व मंदिर तक लगन की रौनक है. गर्मी के बाद भी लगन को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 13, 2025 11:15 PM

शहर में लगन को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजार से लेकर धर्मशाला व मंदिर तक लगन की रौनक है. गर्मी के बाद भी लगन को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ गयी है. खासकर आभूषण, कपड़े व फल दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ी.

सर्राफा कारोबारी मुकेश साह ने बताया कि अब फिर लगन का जोर पकड़ने लगा है. कपड़ा दुकानदार अरुण चोखानी ने बताया कि खरमास के कारण एक माह शहनाई की गूंज बंद हो गयी थी. फिर एक बार लगन से रौनक बढ़ गयी है.

बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि एक माह बाद 14 अप्रैल से मंदिर में शादी शुरू होगी. सोमवार को पहले दिन मांगलिक कार्य के रूप में उपनयन संस्कार है. 16 को लगन की धूम होगी. धर्मशाला के संचालक अशोक जिवराजिका ने बताया कि धर्मशाला की बुकिंग फुल है. इधर सिंह ट्रेवल्स के संचालक संजीव सिंह ने बताया कि लगन जोर पकड़ रहा है, लेकिन गाड़ी की कमी नहीं है.

आठ जून के बाद गुरु होगा अस्त, फिर मांगलिक कार्य पर रहेगा रोक

पंडित शंकर मिश्रा ने बताया कि आठ जून बाद गुरु अस्त हो जायेंगे. गुरु अस्त होने के बाद मांगलिक कार्यों पर रोक लग जायेगी. छह जुलाई को देवशयनी एकादशी है. इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जायेंगे. इस समय को चातुर्मास कहा जाता है. इस दौरान शुभ कार्य नहीं होते हैं. जब देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु जागते हैं, तब फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

वर्ष 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

अप्रैल 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30मई 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28जून : 2, 4, 5, 7 और 8नवंबर 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30दिसंबर 4, 5 और 6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है