bhagalpur news. कर्पूरी ठाकुर का संपूर्ण जीवन शोषितों व गरीबों के अधिकारों के लिए रहा समर्पित रहा

जिला जनता दल (यूनाइटेड) एवं महानगर जनता दल (यूनाइटेड) के संयुक्त तत्वावधान में जीरोमाइल स्थित जिला जदयू कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

जिला जनता दल (यूनाइटेड) एवं महानगर जनता दल (यूनाइटेड) के संयुक्त तत्वावधान में जीरोमाइल स्थित जिला जदयू कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विधायक दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का संपूर्ण जीवन वंचितों, शोषितों और गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा है. उनकी नीतियां आज भी प्रासंगिक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह चंद्रवंशी ने की, जबकि मंच संचालन रिंटू सिंह चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम के संयोजक जदयू भागलपुर के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता थे. कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में विधायक दुलालचंद गोस्वामी एवं विधान पार्षद विजय कुमार सिंह शामिल हुए. विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के सच्चे प्रहरी थे. विधायक शुभानंद मुकेश ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का कार्य किया. सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी उनके आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक समरसता और विकास के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है. खाद्य आयोग के अध्यक्ष सह जिला संगठन प्रभारी प्रह्लाद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी की विचारधारा जनता दल (यूनाइटेड) की मूल आत्मा है. जिलाध्यक्ष विपिन विहारी सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह, पूर्व महानगर के अध्यक्ष सुड्डू साईं, धनंजय मंडल, मत्स्य आयोग की सदस्य रेणु सिंह, शबाना दाउद, महादेव जी, अर्जुन प्रसाद साह, विभूति प्रसाद गोस्वामी, सोनी कुमारी, शालिनी साह, नंदन राय, प्रदीप कुमार सिंह, विजय मंडल आदि उपस्थित थे. महानगर कार्यालय में हुआ कार्यक्रम महानगर कार्यालय नया बाजार में भी कार्यक्रम हुआ. जिला अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जिस समाजवादी विचारधारा की नींव रखी, उसे व्यवहार में उतारने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. सामाजिक न्याय, समानता और सुशासन सिर्फ नारे नहीं रहे, बल्कि बिहार की जमीन पर दिखाई देने वाली सच्चाई बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By NISHI RANJAN THAKUR

NISHI RANJAN THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >