bhagalpur news. कैंसर मरीजों की सर्जरी में जेएलएनएमसीएच करेगा सहयोग

जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित डे केयर सेंटर को कैंसर अस्पताल में तब्दील कर दिया जायेगा. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भागलपुर दौरा संभावित है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 10, 2025 11:41 PM

जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित डे केयर सेंटर को कैंसर अस्पताल में तब्दील कर दिया जायेगा. इसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भागलपुर दौरा संभावित है. वह सुपर स्पेशियलिटी परिसर में ही कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सीएम के आगमन की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गयी है. पहले चरण में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ही कैंसर मरीजों का इलाज जारी रहेगा. उम्मीद है कि सरकार अगले चरण में सुपर स्पेशियलिटी परिसर से सटे खाली पड़े 25 एकड़ जमीन पर कैंसर अस्पताल का निर्माण कराये. इसके लिए राज्य सरकार ने जगह के लिए रिपोर्ट भी मांगी थी. खाली जमीन की रिपोर्ट को सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस समय कैंसर डे केयर सेंटर का संचालन होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की ओर से किया जा रहा है. डे केयर सेंटर में मरीजों का इलाज जारी है. इसके लिए 10 बेड रिजर्व किया जायेगा. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से तीन डॉक्टरों व चार नर्सों को तैनात किया गया है. हालांकि अबतक कैंसर मरीजों के सर्जरी की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए जेएलएनएमसीएच ही सहयोग करेगा.

हीटवेव से बचाव के लिए एंबुलेंस चालकों को देंगे प्रशिक्षण

जिले में हीटवेव के दौरान ड्यूटी व अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए 102 एंबुलेंस चालक व इएमटी को ट्रेनिंग दिया जायेगा. सीएस डाॅ अशोक प्रसाद ने सभी अस्पताल प्रभारी का निर्देश जारी किया. पत्र में कहा गया कि एंबुलेंस चालक व इएमटी तेज धूप व हीटवेव के दौरान वाहन के साथ चलते हैं. इन दोनों के कंधे पर गंभीर मरीजों की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में हीटवेव के दौरान खुद का ध्यान रखना जरूरी है. इन्हें सावधानी की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रत्येक सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस चालक व इएमटी कार्यरत हैं. इस पहल से एंबुलेंस सेवा बाधित नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है