जेएलएनएमसीएच भागलपुर के अधिक्षक कोरोना पॉजिटिव, एचओडी ने लिया प्रभार…

भागलपुर : जवाहरल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ एके भगत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में चले गये हैं. इनके साथ ही पीएसएम विभाग और क्लीनिकल पैथोलॉजी के भी एक-एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

By Prabhat Khabar | July 15, 2020 9:56 AM

भागलपुर : जवाहरल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ एके भगत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में चले गये हैं. इनके साथ ही पीएसएम विभाग और क्लीनिकल पैथोलॉजी के भी एक-एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

अधीक्षक के पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि इनकी जगह मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विनय कुमार को दैनिक कार्य निष्पादित करने के लिए अधीक्षक का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा न्यायालय कर्मचारी के साथ साथ मायागंज अस्पताल की नर्स जो सदर अस्पताल में अभी ड्यूटी कर रही है वह भी कोरोना का शिकार हो गयी है.

वहीं शहर का एक बड़ा कोरोबारी भी कोरोना के चपेट में आ गया है. जांच रिपोर्ट में मायागंज अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मुंगेर तारापुर पुरानी बाजार का एक 45 साल का कारोबारी कोरोना का शिकार हो गया है. वहीं सदर अस्पताल के एसीएमओ कार्यालय में अब तक नौ लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें हैजा पर्यवेक्षक 37 साल है. एसीएमओ ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version