suicide case. एके अंबेडकर से मिलीं डिप्टी कमांडेंट की बहन, न्याय का दिया भरोसा

डिप्टी कमांडेंट खुदकुशी मामला.

By KALI KINKER MISHRA | December 4, 2025 10:40 PM

– दो माह बाद डिप्टी कमांडेंट का होनेवाला था प्रमोशनललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला निवासी खुदकुशी करने वाले आइटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट आयुष दीपक की बहन ज्योति भारती पटना में रिटायर्ड डीजी सह बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आइपीएस अमरेंद्र कुमार अंबेडकर से मिली. एके अंबेडकर के पास ज्योति भारती ने अपने साथ हुए अन्याय व ललमटिया के पूर्व थानेदार राजीव रंजन की बर्बरता को विस्तार से बताया. यहां ज्योति की बहन रजनी भारती ने बताया कि रिटायर्ड आइपीएस अंबेडकर ने उनकी बहन को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया है. उन्होंने बहन को डीजीपी विनय कुमार से मिलाने व उनके समक्ष पूरा मामला रखने की बात कही. जल्द ही वह डीजीपी से मिलेगी. यह कहा कि दारोगा राजीव रंजन को भागलपुर के वरीय अधिकारियों द्वारा बचाने की भरपूर कोशिश चल रही है, डीजीपी से ये शिकायत भी की जायेगी. रजनी ने बताया कि उनके भाई आयुष दीपक का मौत से दो माह बाद प्रमोशन होनेवाला था. उधर, दारोगा राजीव रंजन अब तक फरार है. पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने बांका पहुंची थी पर वो नहीं मिला. कहा जाता है कि पंजाब पुलिस ने भी गिरफ्तार करने में देरी की गयी. पंजाब पुलिस ने यहां बताया था कि इंटर स्टेट का मामला होने व गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार से अनुमति लेने में देरी हुई. सिविल कोर्ट भागलपुर के अधिवक्ता राहुल देव सिंह का कहना है कि गिरफ्तार करने के लिए परमीशन की जरूरत नहीं है. इसके लिए सीआरपीसी 77 निर्धारित करती है कि गिरफ्तारी वारंट भारत में किसी भी स्थान पर निष्पादित किया जा सकता है.यह किसी भी अपराध के लिए क्षेत्राधिकार संबंधी खामियों को दूर करता है.

अबतक कोई जांच कमेटी ने नहीं किया संपर्क, आइजी से मिलूंगी: रजनी

डिप्टी कमांडेंट की बहन रजनी ने बताया कि आइजी को 13 नवंबर को शिकायत दी गयी थी, उस मामले में अबतक कुछ भी नहीं हुआ है. किसी अधिकारी या जांच कमेटी की ओर से उनसे संपर्क तक नहीं किया गया है. अधिकारियों ने समय पर जांच नहीं की तो थाने का सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट हो सकता है तथा उनकी बहन के खिलाफ हुए अन्याय का साक्ष्य मिट सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है