bhagalpur news. बेरोजगारी खत्म करने के लिए बढ़ाने होंगे रोजगार के अवसर
सबौर महाविद्यालय सबौर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार संगोष्ठी आयोजित की.
सबौर महाविद्यालय सबौर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार संगोष्ठी आयोजित की. अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नाज परवीन ने की. कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ मणिलाल पासवान ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन से किया गया. मंच पर उपस्थित शिक्षक प्राचार्य डॉ नाज परवीन, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ प्रभाष कुमार राजहंस, डॉ राकेश रंजन व आयोजन सचिव डॉ मणिलाल पासवान ने संयुक्त रूप से किया. महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ शशिमाला के नेतृत्व में डॉ अनुराधा डॉ सुभद्रा, डॉ किरण, डॉ मधुलता व छात्र सलोनी रिया, साक्षी रिचा ने कुल गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मणिलाल पासवान ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. इस देश को विकसित बनाने में युवा शक्ति को जागरूक करना होगा, इसी उद्देश्य से सभी शिक्षण संस्थानों में यह कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया. शिक्षक डॉ अशोक झा ने कहा कि विकसित भारत का अर्थ सिर्फ यह नहीं कि हम आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाये, आज के परिपेक्ष में यह भी देखना आवश्यक है कि हम कहां है और हमें कहां तक जाना है. डाॅ प्रभास कुमार राजहंस ने कहा कि विकसित देश की श्रेणी में शामिल होने के लिए हमें औद्योगिक क्रांति के साथ किसान, छात्र व युवाओं को भी व्यापक रूप से शामिल करने की आवश्यकता है. डॉ राकेश रंजन ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूर दृष्टि कार्यक्रम है, उनका लक्ष्य विकसित भारत 2047 है, जो हासिल करना है. डॉ राजीव कुमार पोद्दार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य देश के युवाओं को देश के प्रति सजग करना है, ताकि हम इस लक्ष्य की और तेजी से अग्रसर हो सके. डॉ अखिलेश कुमार मंडल ने कहा कि 1947 के पहले हम आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. जब हम आजाद हुए तो आज तक हम कृषि के क्षेत्र में पिछड़े हुए है. कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के शिक्षक डॉ गौरव कुमार, डॉ मयंक वत्स, डॉ मोहिनी कुमारी, डॉ बी नूरजहां, डॉ दिव्या ज्योति, डॉ अनीता कुमारी, डॉ ज्योत्सना, डॉ गोविंद सरकार, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ आनंद, डॉ विपुल कुमार, डॉ नित्य गोपाल, डॉ अभिषेक, डॉ सत्येंद्र, डॉ अबरार सनी ने अपने-अपने विचार रखे. प्राचार्य डॉ नाज परवीण ने कहा कि लोगों को मानसिकता बदलने की जरूरत है, तभी भारत विकसित बनेगा. युवाओं के बीच बेरोजगारी खत्म कर, रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे. तभी हम विकसित भारत का संकल्प को पूरा कर सकेंगे. मंच संचालन डॉ मयंक वत्स व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ मणिलाल पासवान ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
