Bhagalpur News: शिक्षकों के स्थानांतरण में गड़बड़ी, एक स्कूल में आठ के बदले 14 की तैनाती

शिक्षा विभाग की तरफ से किये गये शिक्षकों के स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है.

By SANJIV KUMAR | June 24, 2025 12:37 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शिक्षा विभाग की तरफ से किये गये शिक्षकों के स्थानांतरण में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. मुख्यालय से जारी निर्देश में कहा गया था कि सभी स्थानांतरण छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर ही होंगे. ताकि जरूरत के अनुसार शिक्षकों की तैनाती हो सके. उधर, सन्हौला स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय बखड्डा का मामला सामने आ रहा है. जहां स्थानांतरण के बाद कुल शिक्षकों की संख्या 14 हो गयी है. जबकि विद्यालय में पहले से छह शिक्षक कार्यरत थे. अब आठ और अधिक शिक्षकों का इसी विद्यालय में स्थानांतरण किया गया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 224 ही है.

जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी सफाई देने में लगे हैं कि नगर निगम क्षेत्र को छोड़ कर अधिकतर विद्यालयों में सीटें नहीं थी. ऐसे में रिक्तियां नहीं भेजी गयी थी. विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में कई ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां पहले से ही पर्याप्त या अधिक शिक्षक कार्यरत हैं. इसके बाद भी उन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है