bhagalpur news. फर्जीवाड़ा कर म्युटेशन करने के मामले की जांच शुरू

मृत महिला के नाम पर एक फर्जी शपथपत्र बना कर दाखिल खारिज करने के मामले में पुलिस ने अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है

By ATUL KUMAR | January 8, 2026 1:24 AM

मृत महिला के नाम पर एक फर्जी शपथपत्र बना कर दाखिल खारिज करने के मामले में पुलिस ने अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. मालूम हो कि इस मामले में प्रशासनिक जांच के बाद जगदीशपुर के सीओ ने जगदीशपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई करने के मूड में नहीं दिख रही है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में छानबीन हो रही है. आरोप सत्य पाये जाने पर आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम हो कि इस मामले में सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मालूम हो कि बरहपुरा निवासी सैयद इनामुद्दीन ने इस मामले को उजागर करते हुए सदर एसडीओ को आवेदन दिया था. जिसके बाद मामले में प्रशासनिक कार्रवाई हुई. इनामुद्दीन ने बताया कि गंभीर मामले में पुलिस की सुस्ती से आरोपित साक्ष्यों को मिटाने या फिर कोई दूसरी हरकत कर सकते हैं. मालूम हो कि इस मामले में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गणिचक निवासी मो इस्लाम को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है