Bhagalpur News: शराब मामले में जोगसर थाना पर लग रहे आरोपों की जांच शुरू, सिटी डीएसपी को जिम्मेदारी
जोगसर थानाध्यक्ष ने कहा, पूर्व में उनके द्वारा की गयी कार्रवाई के आरोपित रच रहे षडयंत्र
जोगसर थानाध्यक्ष ने कहा, पूर्व में उनके द्वारा की गयी कार्रवाई के आरोपित रच रहे षडयंत्र
संवाददाता, भागलपुर
जोगसर थाना की पुलिस टीम पर विगत छह अप्रैल को हुई शराब बरामदगी मामले को लेकर लग रहे आरोपों की जांच शुरू कर दी गयी है. मामला रेंज आइजी तक पहुंचने के बाद एसएसपी को पत्र लिख कर एसपी सिटी से जांच कराने का निर्देश दिया गया है. इधर, एसपी सिटी ने मामले में जांच रिपोर्ट तैयार करने और उसे सौंपने की जिम्मेदारी सिटी डीएसपी को दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई किये जाने की बात कही जा रही है. बता दें कि मामले में एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि किस तरह उसके बेसमेंट से शराब की बरामदगी हुई और उसके द्वारा पैसे दिये जाने पर जोगसर पुलिस ने उसका नाम तक केस में नहीं डाला.हालांकि मामले में दर्ज केस में शराब के अवैध कारोबार के हिस्ट्री शीटर संजय राम को नामजद आरोपित बनाया गया है. जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं. उन्होंने और उनकी टीम ने मामले में न्याय संगत कार्रवाई की है. मामले में जिस व्यक्ति को बचाने की बात कही जा रही है. मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उसी व्यक्ति के घर से शराब बरामदगी का उल्लेख किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पूर्व में की गयी कार्रवाई के कुछ आरोपितों द्वारा षडयंत्र कर उन्हें और उनके थाना के पदाधिकारियों को झूठे आरोप में फंसाने की चाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
