Bhagalpur News. सिंगल्स फाइनल में तिरहुत ने भागलपुर को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता.
– भागलपुर की मजेबानी में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता- जिला खेल पदाधिकारी ने कहा, शेष मैच का आज खेला जायेगा फाइनलसैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में जारी राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरे दिन मंगलवार को अंडर-14, 17 व 19 वर्ग में सिंगल्स व डबल्स में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, तिरहुत, पटना की टीम फाइनल में प्रवेश किया. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि बालक अंडर-14 सिंगल्स फाइनल में तिरहुत प्रमंडल के प्रांजल वीर ने भागलपुर प्रमंडल के ऋषभ सिन्हा को 21-10, 21-16 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. अंडर-19 सिंगल के फाइनल में तिरहुत प्रमंडल के गगन गूंज ने पटना प्रमंडल के प्रत्यूष कुमार को 21-16, 18-21, 21-17 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. बालक अंडर-17 डबल्स फाइनल में तिरहुत प्रमंडल के काव्या कश्यप और रहमत अलाम ने पटना प्रमंडल के निहार कुमार और अंकित कुमार को 21-13, 21-17 से हराकर चैंपियन बने. अंडर-14 डबल्स के फाइनल में तिरहुत प्रमंडल के प्रांजल वीर और फैजल इकबाल ने भागलपुर प्रमंडल के ऋषभ सिन्हा और रोनित सिन्हा को 21-12, 21-19 से हराकर विजेता बने. वहीं, भागलपुर की टीम उपविजेता बनी. खेल पदाधिकारी ने बताया कि कुछ मैच बचे है. बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
मैच के नतीजे
बालक अंडर-17 सिंगल्स सेमीफाइनल -मुंगेर प्रमंडल के मोहम्मद अब्दुल्लाह ने दरभंगा प्रमंडल के इशांत राज को कड़े संघर्ष के बाद 21-11, 21-23, 21-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जहां फाइनल में उनका मुकाबला मुंगेर प्रमंडल के ही पराग सिंह से होगा. पराग सिंह ने तिरहुत प्रमंडल के काव्या कश्यप को 21-9, 21-13, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बालक अंडर-19 सिंगल्स सेमीफाइनल -पटना प्रमंडल की प्रत्यूष कुमार ने भागलपुर प्रमंडल के गणेश कुमार राय को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल में तिरहुत प्रमंडल के गगन गुंज ने मगध प्रमंडल के ईशान झा को 21-16, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में गगन गूंज का मुकाबला पटना के प्रत्यूष कुमार से होगा.बालक अंडर-19 डबल्स सेमीफाइनलपटना प्रमंडल के प्रत्युष और प्रिंस की जोड़ी ने भागलपुर प्रमंडल के गणेश कुमार राय और राज भारद्वाज को 21-8, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में तिरहुत प्रमंडल के आयुष राज और गगन गूंज ने दरभंगा प्रमंडल के सुयश राज और सुशांत कुमार को 21- 13, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह पक्का किया.
बालक अंडर-17 डबल्स सेमीफाइनल –पटना प्रमंडल के निहार कुमार और अंकित ने मुंगेर प्रमंडल के पराग सिंह और एमडी अब्दुल्लाह को 21-14, 12-21, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. तिरहुत प्रमंडल के काव्या कश्यप और रहमत आलम ने दरभंगा प्रमंडल के एमडी आसिफ अली और ईशांत राज ने 16-21, 21-16, 07-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
