Bhagalpur News.टीएनबी ने एसएसवी को हरा कर पाया विजेता का खिताब

अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट.

By KALI KINKER MISHRA | December 19, 2025 11:32 PM

अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता

टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष) का शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच टीएनबी कॉलेज और एसएसवी कॉलेज के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. टॉस टीएनबी कॉलेज ने जीता और शानदार प्रदर्शन से 6-0 से विजेता बना.

मैच टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेला गया. टीम ने कप्तान अनिल किस्कू के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ अमलेंदु कुमार अंजन और डॉ एमएस खालिक के शानदार कमेंट्री से प्रतियोगिता में चार चांद लग गया. उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया, बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठे हुए शिक्षकों, कर्मियों और छात्रों को भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ पुष्प कुमार राय ने बताया कि महाविद्यालय की टीम के भीमसेन और रोशन थापा ने एक-एक गोल दागे, वहीं मनोज किस्कू और कप्तान अनिल किस्कू ने दो-दो गोल दागकर जीत हासिल की. महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत का श्रेय न सिर्फ हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा को जाता है, बल्कि महाविद्यालय के पीटीआई डॉ उमेश पासवान और मो अकरम अली के कुशल निर्देशन को भी जाता है. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपो महतो ने मैच शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीत या हार से ज्यादा जरूरी है खेल भावना और लगन. ये आपको अनुशासित रखेंगे और आपके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होंगे. इस भाव के साथ आप सभी खेले और अपने संस्थान का नाम रोशन करे.

बदलते मौसम और ठंड के प्रकोप के बावजूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के डॉ मुश्फिक आलम, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ एम एस खालिक, डॉ अरुण कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ अजीत कुमार, डॉ सुमन कुमार, डॉ नीतू कुमारी, डॉ प्रज्ञा कुमारी, डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ श्वेता पाठक, डॉ अंशु कुमार, डॉ पुष्प कुमार राय, डॉ उमेश पासवान, श्री सुशील मंडल, श्री अभिमन्यु कुमार सिंह, संजय यादव, मो अबूजर मिर्जा, मो अकरम अली आदि उपस्थित थे. बीएन कॉलेज के डॉ आशुतोष कुमार ने आब्जर्वर की भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है