bhagalpur news. 14 तक स्कूलों में टैब एक्टिवेट करने का निर्देश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में वितरित टैबलेट को 14 अगस्त तक हर हाल में सक्रिय करने का आदेश दिया है.

By ATUL KUMAR | August 13, 2025 12:49 AM

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में वितरित टैबलेट को 14 अगस्त तक हर हाल में सक्रिय करने का आदेश दिया है. कहा कि देरी होने पर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और संभवत: जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं निर्देश के बाद डीईओ राजकुमार शर्मा ने जिले के 2021 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को तुरंत सिम खरीदकर टैब चालू करने का निर्देश दिया है. सिम उसी कंपनी का हो, जिसका नेटवर्क क्षेत्र में बेहतर हो और उसमें छह महीने से एक साल तक का डाटा पैक उपलब्ध कराया जाए. 15 अगस्त को मुख्यालय को चार एंगल से ली गई स्कूल की सेल्फी इन्हीं टैब से भेजी जाएगी.

मुख्यालय किसी भी दिन ‘चेतना सत्र’ की तस्वीर की मॉनिटरिंग करेगा. यदि फोटो में कोई बच्चा बिना ड्रेस के दिखा तो प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय है. जिले में अब तक 4304 टैबलेट वितरित किए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक 469 कहलगांव और सबसे कम 88 इस्माइलपुर को मिले हैं. डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले पहुंचने और लाउडस्पीकर से “आरटी एंथम” दो बार बजाने का निर्देश दिया है. जिन स्कूलों में लाउडस्पीकर नहीं हैं, वहां तत्काल खरीद सुनिश्चित करने को कहा गया है, अन्यथा निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है