bhagalpur news. मध्याह्न भोजन में अंडा देने को लेकर निर्देश जारी

मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय की ओर से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि मध्याह्न भोजन में बच्चों को एक उबला अंडा प्रतिदिन देने के बजाय के मौसमी फल दिया जा रहा है

By ATUL KUMAR | September 4, 2025 1:08 AM

मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय की ओर से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि मध्याह्न भोजन में बच्चों को एक उबला अंडा प्रतिदिन देने के बजाय के मौसमी फल दिया जा रहा है. दरअसल, शिक्षा विभाग के निदेशक विनायक मिश्र द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से प्राप्त फोटोग्राफ में यह देखा गया कि कई विद्यालयों में शुक्रवार के दिन बच्चों को मध्याह्न भोजन के साथ उबला अंडा नहीं दिया जा रहा था. इसके स्थान पर विद्यालय स्तर पर मौसमी फल वितरण किया गया. इसको ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया गया कि आगे से शुक्रवार को बच्चों को संपूर्ण उबला अंडा छुट्टी के समय देना अनिवार्य किया गया है. हालांकि, जो बच्चे इसका सेवन नहीं करते उन्हें आठ केवल मौसमी फल ही उपलब्ध कराया जाए. पत्र में यह भी कहा गया कि मध्याह्न भोजन करते समय बच्चों को थाली में अंडा या मौसमी फल जरूर मिलना चाहिए. अगर किसी विद्यालय द्वारा इस निर्देश का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है