bhagalpur news. विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबंधन समिति का डाटा अपलोड करने का निर्देश
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी विद्यालयों की विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित नामित एवं निर्वाचित सदस्यों का विवरण ई-शिक्षाकोष पर अपलोड करने का आदेश जारी किया है.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी विद्यालयों की विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित नामित एवं निर्वाचित सदस्यों का विवरण ई-शिक्षाकोष पर अपलोड करने का आदेश जारी किया है. राज्य परियोजना निदेशक मयंक वर्वडे ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंधन समिति का गठन विद्यालयों में किया जा चुका है, लेकिन समिति के अंतर्गत सदस्यों की जानकारी अब तक ई-शिक्षाकोष पर अपलोड नहीं किया गया है. इस कारण राज्य स्तर पर समितियों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग में कठिनाई हो रही है.
पत्र में कहा गया कि विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंधन समिति विद्यालयों के संचालन और सुधार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. संबंधित समिति के नामित व निर्वाचित सदस्यों का विवरण 31 अगस्त तक हर हाल में अपलोड कर देना सुनिश्चित करें. इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया कि समिति की बैठक आयोजित कर तीन दिनों के भीतर उसकी कार्यवाही रिपोर्ट भी अपलोड किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
