bhagalpur news. प्रोन्नति व वरीयता नियुक्ति मामले में कार्रवाई करने का निर्देश
टीएमबीयू में प्रोन्नति, वरीयता नियुक्ति सहित अन्य मामलों में लोकभवन से कई शिकायतें की गयी थीं
टीएमबीयू में प्रोन्नति, वरीयता नियुक्ति सहित अन्य मामलों में लोकभवन से कई शिकायतें की गयी थीं. इस पर लोकभवन ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. लाेकभवन के अपर सचिव डाॅ नंदलाल आर्य ने विवि को इस बाबत पत्र जारी किया है. पीजी राजनीति विज्ञान के शिक्षक विवेक कुमार हिंद ने प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्द कराने और शिक्षकाें व कर्मियाें के बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान करने के लिए पत्र लिखा था. सबाैर काॅलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डाॅ अशाेक कुमार झा ने शिकायत की थी कि वे वरीय शिक्षक हैं, फिर भी कनीय शिक्षक काे प्राचार्य बना दिया गया. बाद में उन्हें प्राचार्य बनाया गया, जबकि उन्हें यह पद पहले मिलना चाहिए था. इसके लिए उन्होंने क्षतिपूर्ति की मांग की थी. अंगिका विभाग के शिक्षक अनिल कुमार के शाेध कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र, अर्जुन यादव ने मुरारका काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य रहे डाॅ अमरकांत सिंह पर गड़बड़ी के आराेप सहित अलग-अलग मामलाें के लिए लाेकभवन काे आवेदन भेजा था.
प्राचार्य के मामले पर भी लोकभवन का संज्ञान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
