bhagalpur news. कर्मचारियों को निर्धारित समय पर बायोमेट्रिक व रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश

एसएम कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्या प्रो निशा झा ने कॉलेज के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की

By ATUL KUMAR | August 15, 2025 1:03 AM

एसएम कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्या प्रो निशा झा ने कॉलेज के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज की बेहतरी और तरक्की के लिए अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास जरूरी है. साथ ही आपसी तालमेल के साथ काम करने निर्देश दिया. कहा कि कर्मचारी को कोई भी समस्या है, तो लिखित रूप में दें. समस्या के निराकरण को लेकर पहल की जायेगी. उनके सहयोग से ही संस्थान आगे बढ़ता है. प्राचार्या ने सभी कर्मचारियों को आपसी समन्वय और संवाद स्थापित करके कार्यालय के कामों को निपटाने की अपील की. कहा की कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहे. सभी कार्य समय पर निष्पादित हो. काम में लापरवाही नहीं बरतें, बल्कि पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें. प्राचार्या ने सभी कर्मचारियों से निर्धारित समय पर बायोमेट्रिक और रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है. सभी कर्मियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत नियुक्ति से संबंधित पत्र और पीवीसी सेल का पत्र उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि उसके आधार पर कर्मियों के बीच कार्यों का बंटवारा किया जा सके. बैठक में कार्यालय एवं महाविद्यालय की विभिन्न प्रकार की समस्या को कानन राजू द्वारा अवगत कराया गया. मौके पर शिक्षकेत्तर कर्मी कानन राजू, पीटीआइ सुबोध कुमार सुधांशु, लड्डू सिंह, नूतन केसरी, अंजना राय, विनय कुमार, विनोद पासवान, बबीता कुमारी, मो फैयाज, दिलीप मंडल, रमा शंकर साह, बबलू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है