bhagalpur news. प्रखंड में खाद दुकानों की हुई जांच

बिहपुर प्रखंड के बीएओ अमन निसार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टास्क फोर्स ने प्रखंड क्षेत्र में खाद विक्रेता के दुकानों का औचक निरीक्षण किया

By ATUL KUMAR | December 27, 2025 1:28 AM

बिहपुर प्रखंड के बीएओ अमन निसार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टास्क फोर्स ने प्रखंड क्षेत्र में खाद विक्रेता के दुकानों का औचक निरीक्षण किया. शुक्रवार को जांच के क्रम में एक दुकान बंद मिला. जिसे अधिकृत विक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बीएओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान, बिक्री व वितरण पंजी, स्टाक व प्राधिकार पत्र आदि का ऑनलाइन सत्यापन भी हो रहा है. बीएओ ने बताया कि प्रखंड के पैक्स व खाद दुकानों स्टॉक पूरा है. निर्धारित दर के साथ स्टॉक बोर्ड को रोजाना अपडेट रखते हुए प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि अगर किसी किसान से अधिक पैसा लिया जाता है, तो शिकायत करने की अपील की. बीएओ ने बताया कि प्रखंड में अभी तक एक भी किसान द्वारा इस प्रकार की जानकारी या शिकायत नहीं की गई है. इस टास्क फोर्स में कृषि समन्वयक मो मतिउर्रहमान व सुबोध कुमार पंडित शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है