bhagalpur news. दानापुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ने के क्रम में गिर कर घायल हुए युवक की मौत
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार अहले सुबह दानापुर-इंटरसिटी ट्रेन से गिर कर घायल हुए छोटी खंजरपुर आरपी सूर्य प्रसाद रोड गुलजारी लाल लेन बरगाछ चौक निवासी मानव अम्बष्टा (43) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार अहले सुबह दानापुर-इंटरसिटी ट्रेन से गिर कर घायल हुए छोटी खंजरपुर आरपी सूर्य प्रसाद रोड गुलजारी लाल लेन बरगाछ चौक निवासी मानव अम्बष्टा (43) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है. मानव सेमसंग कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर पूर्णिया में कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार मानव के मामा की मृत्यु की सूचना शनिवार को देर रात मिली थी. अपने मामा के दाह संस्कार में शामिल होने मानव अपनी पत्नी रश्मि के साथ पटना जा रहे थे. सुबह 5.25 मिनट पर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गये. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से तुरंत जेएलएनएमसीएच मायागंज पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में 7.26 बजे उनकी मृत्यु हो गयी. मानव के चाचा संदीप कुमार ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है. बरारी थना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
घटना के बाद सदमे में परिजन
घटना के बाद मानव के परिजन गहरे सदमे में हैं. मानव अपने पीछे एक पुत्री, एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मानव के शव के पास उसकी पत्नी रश्मि दहाड़ मार कर रो रही थी और उसे नींद से जगने को कह रही थी. परिजनों ने बताया कि प्रत्येक शनिवार की शाम मानव पूर्णिया से घर आते थे और रविवार अपने परिवार के साथ बिताते थे. शनिवार को देर रात सूचना मिली कि उसके पटना वाले मामा की मृत्यु हो गयी है. रात्रि में ही मानव ने ऑन लाइन टिकट बुक किया था. वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. मानव के दोस्तों ने बताया कि वह काफी मिलनसार और मृदुभाषी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
