bhagalpur news. आपदा मित्रों को दुर्घटना के समय प्राथमिक देखभाल की मिली जानकारी

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थानीय होटल में आयोजित सात दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण

By ATUL KUMAR | January 14, 2026 12:47 AM

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थानीय होटल में आयोजित सात दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को एसडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट सुजीत कुमार चौधरी ने कैंप में आपदा प्रबंधन के मूल सिद्धांत से परिचित कराया. साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने प्राथमिक उपचार, ब्लड कंट्रोल, दुर्घटना के समय प्राथमिक देखभाल, प्राथमिक स्वास्थ्य समझ, बीपी मशीन का प्रयोग, टूटी हड्डियों को स्ट्रेचर पर लेटाने की विधि, सीपीआर मेथड आदि के बारे में जानकारी दी. पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टोली बनाकर उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करते हुए प्रशिक्षण को संचालित किया गया. मौके पर टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपू महतो ने कहा कि चरित्र निर्माण एनएसएस की प्राथमिक पाठशाला है. चरित्र तथा नैतिकता होने पर ही कोई भी स्वयंसेवक आपदा के समय मानवता को सर्वोपरि मानकर दूसरों की मदद के लिए आगे आयेगा. बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन आज के समय की आवश्यकता है, क्योंकि बिहार के 76 फीसदी क्षेत्र बाढ़ से ग्रसित हैं. साथ ही भूकंप के मामले में भी बिहार के अधिकांश जिले संवेदनशील हैं. डॉ राहुल ने कहा कि आपदा पीड़ित की मदद करना भगवान की सेवा करना है. टेक्निकल सत्र में एलएलएम विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार अकेला ने भारत में आपदा प्रबंधन से संबंधित नियमों एवं उपनियमों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है