Bhagalpur News. जड़ों से जुड़े रहकर नये तौर-तरीकों को अपना रहा भारत

मारवाड़ी कॉलेज में सेमिनार.

By KALI KINKER MISHRA | November 29, 2025 8:54 PM

-मारवाड़ी कॉलेज में भारतीय समाज के बदलते आयाम विषय पर एकदिवसीय सेमिनार आयोजितडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के पूर्व कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि भारत अब कई मायनों में बदलते परिवेश में नजर आ रहा है. भारतीय अपनी जड़ों से जुड़े रह कर नये तौर-तरीकों को अपना रहा है. इसमें डिजिटाइजेशन, सौर ऊर्जा, आधुनिक जीवनशैली आदि शामिल हैं. वे मारवाड़ी कॉलेज में भारतीय समाज के बदलते आयाम विषय पर एकदिवसीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.

यह कार्यक्रम कॉलेज के अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत किया. पटना विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो रघुनंदन शर्मा ने भारत के सामाजिक परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. टीएमबीयू के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो रवि शंकर प्रसाद ने भी समाजशास्त्री दृष्टिकोण से समाज में आये परिवर्तन को विद्यार्थियों से साझा किया.

कम खर्चे और अधिक बचत में विश्वास करते हैं जेन-जी

विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि आधुनिक समय में एक नये मिडल इनकम ग्रुप का जन्म हुआ है, जो कि उपभोक्तावाद व जेन-जी के लोग बचत में अधिक व खर्चे में कम विश्वास रखते हैं. मारवाड़ी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्य रूप से अब लोग कृषि कार्य से जुड़ने के साथ-साथ सेवा क्षेत्र से अधिक जुड़ने लगे. लेकिन औद्योगिक क्षेत्र अभी भी स्थिर पड़ा हुआ है. इसके कारण रोजगार सृजन की समस्या है. टीएनबी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ निलेश कुमार, पॉलिटिकल साइंस विभाग के शिक्षक डॉ मुश्फिक आलम ने भी संबोधित किया. मंच संचालन डॉ जूही सिंह ने किया.

ये भी थे उपस्थित

इस मौके पर डॉ संगीत कुमार, डॉ श्वेता, डॉ अमृत वर्षा, डॉ अदिति प्रिया, डॉ स्वस्तिका दास, डॉ अक्षय रंजन, डॉ बासुकी कुमार, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ उपेंद्र यादव, डॉ प्रभात के अलावा छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है