Bhagalpur News: वंचित समुदाय की महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा चिंताजनक : कुणाल

भाकपा-माले के नवगछिया प्रखंड कमेटी की बैठक कदवा के गंगानगर में हुई

By SANJIV KUMAR | April 12, 2025 12:33 AM

= भाकपा-माले के नवगछिया प्रखंड कमेटी की बैठक कदवा के गंगानगर में हुई

प्रतिनिधि, ढोलबज्जा.

दलितों, अतिपिछड़ों व अन्य वंचित समूहों की महिलाओं पर बढ़ते हमले के सवाल पर भाकपा-माले के नवगछिया प्रखंड कमेटी की बैठक स्थानीय कदवा के गंगानगर में हुई. बैठक में भाकपा-माले के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड अमर, राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा व विजय कुमार, जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त भी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि हाल के समय में महिलाओं, खास कर छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बाढ़-सी आ गयी है.

सासाराम की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की बनारस में हत्या का मामला ताजा ही था कि होली के रोज खुद लोजपा नेता के परिवार के सामंती मनबढ़ुओं ने कोमल पासवान 12 वर्ष की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी. कोमल पर आरोप था कि उसने लोजपा नेता की दीवार को कीचड़ से गंदा कर दिया है. पूर्णिया में घास काटने गयी दलित किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर दी. ऐसी घटनाएं नींदनीय है. बैठक में नवनिर्वाचित प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, निरंजन कुमार भारती, गुरुदेव सिंह, राजेंद्र पंडित, वकील मंडल, राधेश्याम रजक, रविन्द्र मिश्र, अशोक मंडल, वंदना देवी, रानी देवी, रणजीत कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मनोज एवं जिला कमेटी सदस्य संथाल मंडल आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है