bhagalpur news. प्रशासनिक उदासीनता से इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई घटना

युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद ने इंजीनियरिंग कॉलेज भागलपुर में हुई मारपीट की घटना को लेकर बयान जारी किया

By ATUL KUMAR | September 19, 2025 1:22 AM

युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद ने इंजीनियरिंग कॉलेज भागलपुर में हुई मारपीट की घटना को लेकर बयान जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्रों से हुई बातचीत से जो बात सामने आ रही है. उसके अनुसार साल भर पूर्व हुई मारपीट की घटना को लेकर दायर मुकदमे को उठाने को लेकर दबाव बनाने के कारण पुनः दो पक्षों में मारपीट हुई है. कहा कि साल भर पूर्व घटित मारपीट की घटना को लेकर दायर मुकदमे में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे स्पष्ट है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में मौजूदा घटना घटित हुई है. पूर्व की घटना के दोषियों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती, तो ऐसी घटना नहीं होती. उन्होंने प्रशासन से अविलंब मामले में नामजद अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है