bhagalpur news. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल, छह हजार स्कूलों के भवन जर्जर और पढ़ाई की गुणवत्ता में हो सुधार
आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार और सरकारी स्कूलों की बदहाली के खिलाफ स्कूल बचाओ आंदोलन के तहत स्टेशन चौक से पदयात्रा निकाली गयी.
आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार और सरकारी स्कूलों की बदहाली के खिलाफ स्कूल बचाओ आंदोलन के तहत स्टेशन चौक से पदयात्रा निकाली गयी. इसमें आमलोग, छात्रों-युवा के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इस आंदोलन का नेतृत्व भागलपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश उपाध्यक्ष ई सतेद्र कुमार ने किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव व प्रदेश संयुक्त सचिव सैफुल इस्लाम भी थे. प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब बिहार में भी एक मजबूत विकल्प बन रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष ई सतेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के छह हजार स्कूलों का भवन पूरी तरह से जर्जर है. बच्चे मौत के साये में शिक्षा ग्रहण करते हैं. उनके साथ शिक्षक व अन्य स्टाफ के रहने की मजबूरी है. सरकारी स्कूलों में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही बुनियादी सुविधाएं. अगर दिल्ली की तर्ज पर यहां भी केजरीवाल सरकार की नीतियां लागू की जाएं, तो शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है. प्रदेश संयुक्त सचिव सैफुल इस्लाम ने कहा कि जनता पारंपरिक दलों से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. स्कूल बचाओ आंदोलन के माध्यम से हम पूरे बिहार में शिक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे. मार्ग में कार्यकर्ताओं ने बिहार मांगे केजरीवाल मॉडल नारे, स्कूल बचाओ-भविष्य बचाओ जैसे नारे लगाकर आम आदमी पार्टी की भागलपुर में दमदार उपस्थिति दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
