Bhagalpur News. नशा करेंगे तो पहले होगा सामाजिक बहिष्कार, फिर जोरदार विरोध
नशे का होगा विरोध.
– नशे के खिलाफ एकजुट हुए सखीचंद मोहल्ले के लोग, कहा- रविवार को अलग-अलग मोहल्ले में चलेगा अभियानऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुरजोगसर थाना क्षेत्र के सखीचंद मोहल्ले में नशे के विरुद्ध लोग गोलबंद हो गये हैं. लोगों ने बताया कि ब्राउन शुगर, गांजा, शराब जैसे नशे ने मोहल्ले के कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है. आसपास के सौ से अधिक युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. अब वे लोग नशे के खिलाफ एकजुट हैं. अब नशा करने वाले और नशे का कारोबार करने वालों का पहले सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. नहीं मानें तो डटकर विरोध किया जायेगा. पुलिस की सहायता ली जाएगी और सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. वार्ड पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में महिला ब्रिगेड को आकार दिया गया है. महिला ब्रिगेड का काम यह पता लगाना होगा कि कौन- कौन से लोग नशे के आदि हैं और कौन नशीली सामग्रियों का व्यापार कर रहे हैं. सामूहिक रूप से ऐसे लोगों का विरोध होगा, अगर नहीं मानें तो पुलिस की सहायता ली जाएगी.
कैसे एकजुट हुए लोग
लोगों ने बताया कि पिछले दिनों मोहल्ले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मारपीट को ले कर जब स्थानीय लोगों ने विमर्श किया तो पता चला कि मारपीट की तह में नशा है. अगर नशे का करोबार नहीं होता तो इस तरह की घटना ही नहीं होती. फिर लोगों ने सामूहिक रूप से आईजी भागलपुर को आवेदन दिया. फिर पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण एकजुट हुए और नशे के विरुद्ध अभियान का आगाज किया गया. साथ ही मारपीट की घटना में शामिल दोनों पक्षों के बीच सुलह कराया गया. नशे के विरुद्ध प्रत्येक रविवार को अब सिर्फ सखीचंद मोहल्ले में ही नहीं, बल्कि बूढ़ानाथ मोहल्ला, जोगसर मोहल्ला में भी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में आम लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है. अब नशे के खिलाफ आमलोग चुप नहीं रहेंगे. कुमकुम देवी, वार्ड पार्षद, नगर निगम भागलपुर.—
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
