bhagalpur news. आदेश के दो माह बाद भी अवैध कब्जा से मुक्त नहीं हुआ हॉस्टल

टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब हॉस्टल में नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है

By ATUL KUMAR | November 26, 2025 12:55 AM

टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब हॉस्टल में नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. इस बाबत चार दिसंबर तक सभी विभागों से हॉस्टल लेने के आवेदन विवि में जमा कराने के लिए कहा गया है, लेकिन कई हॉस्टलों में अब भी अवैध कब्जा जमा है. बता दें कि राजभवन से आदेश मिलने के दो माह बीत जाने के बाद भी विवि प्रशासन पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से कब्जा जमाये विद्यार्थियों को हटा नहीं सकी है. बताया जा रहा है कि ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब एक सौ है.

डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह ने कहा कि हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही नोटिस देकर चेतावनी दी जायेगी. इसके बाद अगर विद्यार्थी स्वयं खाली नहीं करेंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि विवि में 24-25 सितंबर को हुए हंगामा के बाद एबीवीपी ने राजभवन से शिकायत की थी कि हॉस्टलों में अवैध रूप से बाहरी विद्यार्थी कब्जा जमाये हुए हैं. राजभवन के निर्देश पर ही अवैध कब्जा हटाने को लेकर विवि प्रशासन की तरफ से कवायद की गयी है. मामले को लेकर बनी कमेटी के सदस्यों द्वारा अब तक किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है