bhagalpur news. होमवर्क के प्रेशर में सातवीं के छात्र ने की खुदकुशी

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाने के फतेहपुर गांव में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक के सातवीं कक्षा के छात्र ने गले में रस्सी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली है

By ATUL KUMAR | December 15, 2025 12:53 AM

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाने के फतेहपुर गांव में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक के सातवीं कक्षा के छात्र ने गले में रस्सी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुला कर घटना स्थल से साक्ष्यों को संकलित करवाया है. घटना शनिवार देर शाम की है. छात्र शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता था और पास के ही कोचिंग में भी पढ़ने जाता था. सोमवार को छात्र की टेस्ट परीक्षा होनी थी. जिस समय घटना हुई उसकी मां किचन में खाना पकाने की तैयारी कर रही थी. नौवीं कक्षा की छात्रा बड़ी बहन उसी स्कूल में पढ़ती है, वह अपने कमरे में आराम कर रही थी. छात्र खेलकूद कर घर आया और मां से पढ़ाई करने की बात कह कर कमरे में चला गया. कुछ देर बाद मां कमरे में गयी तो छात्र का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी थी. घटना के वक्त छात्र के पिता अपने एक संबंधी के दाह संस्कार में गये थे. घटना की सूचना मिलते ही वह घर पर पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि छात्र पढ़ने में काफी अच्छा था, लेकिन इन दिनों कोचिंग से मिले होमवर्क को लेकर तनाव में रहता था. स्कूल में मिले होमवर्क को वह आसानी से बना लेता था, लेकिन कोचिंग में मिले होमवर्क को बनाने में उसे परेशानी थी. इसलिए वह तनाव में रहता था. हालांकि, छात्र ने अपने अभिभावकों को कभी भी इस संदर्भ में कुछ नहीं कहा. इस कारण अभिभावकों को यह नहीं पता कि आखिर छात्र ने इस तरह का कदम क्यों उठा लिया. परिजन बताते हैं कि छात्र हंसमुख मिजाज का था और कभी वह तनाव में नजर तो नहीं आता था. इधर, औद्योगिक थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सिटी एसपी ने थानाध्यक्ष को दिया जांच का आदेश

मालूम हो कि फतेहपुर में पिछले डेढ़ साल में छात्रों के खुदकुशी करने का यह दूसरा मामला है. एक घटना में एक स्कूल के शिक्षक पर तनावपूर्ण पढ़ाई कराने का आरोप भी लग चुका है. यही कारण है कि मौजूदा घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. औद्योगिक थाना पहुंचे सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने थानाध्यक्ष को मामले में संजीदगी से जांच करने का आदेश दिया है. कहा कि पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. खुदकुशी करने वाला छात्र है, इसलिए जांच में कोई कोर कसर नहीं रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है