bhagalpur news. होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन शारीरिक सक्षमता में पास हुए 224 अभ्यर्थी

भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच में दूसरे दिन 224 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 19, 2025 10:11 PM

भागलपुर के ्मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच में दूसरे दिन 224 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. सोमवार को कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इनमें 1030 अभ्यर्थी की सक्षमता जांच में शामिल हुए. जानकारी देते हुए गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ करायी गयी. इनमें 272 अभ्यर्थी सफल हुए. इसके बाद लंबाई और सीने की माप में कुल 19 अभ्यर्थी असफल घोषित हुए. उंची कूद और लंबी कूद और गोला फेंक में कुल 253 अभ्यर्थी सफल रहे. फिर अंत में की गयी चिकित्सकीय जांच में कुल 29 अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित किया गया. शनिवार को पहले दिन हुई जांच में कुल 127 उम्मीदवार सफल हुए. दो दिनों में कुल मिला कर 351 अभ्यर्थी शरीरिक सक्षमता में सफल हो चुके हैं. सक्षमता जांच परीक्षण मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में छह जून तक लगातार आयोजित होगा. बहाली प्रक्रिया में कुल 29761 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. इनमें 6164 महिलाएं और चार ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. मौसम बेहतर रहने के कारण अभ्यर्थियों की नहीं हुई परेशानी मौसम में बेहतर रहने के कारण सोमवार को अभ्यर्थियों को जांच परीक्षण में परेशानी नहीं हुई. शनिवार को तेज धूप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की हालत खराब हो गयी थी. सफल अभ्यर्थी राकेश कुमार ने कहा कि जितने भी परीक्षण थे, आसान थे. मौसम का साथ रहा. इधर परीक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के अभिभावक दीवार और पेड़ों पर चढ़ कर बहाली प्रक्रिया को देख रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है