bhagalpur news. मतगणना को लेकर विवि व कॉलेजों में छुट्टी जैसा माहौल

मतगणना को लेकर टीएमबीयू व कॉलेजों में छुट्टी जैसा माहौल रहा

By ATUL KUMAR | November 15, 2025 1:50 AM

मतगणना को लेकर टीएमबीयू व कॉलेजों में छुट्टी जैसा माहौल रहा. शुक्रवार को विवि, संबंधित इकाई व कॉलेज खुले रहे, लेकिन क्लास में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं के बराबर रही. कार्यालय में शिक्षक व कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन मतगणना रिजल्ट को लेकर एक-दूसरे से मोबाइल पर संपर्क करते जीत-हार के बारे में जानकारी लेते रहे. विवि के परीक्षा विभाग में जहां डिग्री व अन्य प्रमाणपत्र को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ जमी रहती थी. शुक्रवार को परीक्षा विभाग के काउंटर पर छात्र-छात्राओं की भीड़ नहीं दिखी. एक-दो विद्यार्थी ही काउंटर में डिग्री लेने पहुंचे थे. उधर, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा व बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि मतगणना को लेकर कर्मियों की ड्यूटी लगी थी. दूसरी तरफ विद्यार्थी भी नहीं के बराबर आये है. कुछ आये थे, तो उनका क्लास लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है