bhagalpur news. सरोकारों व मूल्यों की भाषा है हिंदी – प्रेम कुमार सिंह
साहित्यिक संस्था साहित्य सफर द्वारा स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान मंदरोजा में हिंदी दिवस पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ किया गया
साहित्यिक संस्था साहित्य सफर द्वारा स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान मंदरोजा में हिंदी दिवस पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर रंजन कुमार राय ने किया. मुख्य अतिथि प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि सरोकारों और मूल्यों की भाषा है हिंदी. यह सहज अभिव्यक्ति का माध्यम है और हमारी आत्मा की आवाज है. वहीं रंजन कुमार राय ने कहा कि अपनी भाषा अपने घर और आंगन जैसी होती है. जिस तरह घर पहुंच कर सुकून मिलता है, उसी तरह हिंदी में संवाद करने से आत्मीयता का अनुभव होता है. हिंदी हमें जोड़ती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि हिंदी संपर्क की भाषा है. यह देश की स्वतंत्रता की भाषा रही है. हिंदी भारतीय मूल के बहुल्य वाले देश की प्रिय भाषा है और आज यह विश्व की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान अजय शंकर प्रसाद, गोपाल महतो, संतोष ठाकुर अनमोल, चंदन कुमार, नवल कुमार, अजय शंकर और राजीव रंजन भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
