Bhagalpur news वाहनों के ओवरटेक से मकंदपुर चौक पर भीषण जाम
नवगछिया वाहनों के ओवरटेक से मकंदपुर चौक एनएच-31 पर भीषण जाम लग गया.
नवगछिया वाहनों के ओवरटेक से मकंदपुर चौक एनएच-31 पर भीषण जाम लग गया. जाम मकंदपुर चौक से 10 किलोमीटर तक था. दूसरी ओर जीरोमाइल तक जाम लगा है. नवगछिया बाजार को जोड़ने वाले आरओबी आरंभ होने के पश्चात मकंदपुर पर हमेशा जाम रहता है. आरओबी आरंभ होने के पश्चात वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. नवगछिया बाजार से व अन्य क्षेत्रों से जो भी वाहन एनएच पर चढ़ते है इस दौरान कुछ देर के लिए एनएच-31 पर कुछ देर तक वाहनों का आवागमन रोका जाता है. इस दौरान वाहनों के ओवरटेक सड़क जाम करते है. बाजार की ओर से वाहन निकलने के पश्चात एनएच पर आवागमन बहाल होती है. रैक से खाद उतरने के दौरान सड़क पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है. मकंदपुर चौक पर पूर्णिया व भागलपुर जाने वाली बस कुछ देर एनएच पर ही रोक कर यात्री को चढ़ाते उतारते है. इससे भी जाम लगता था. मकंदपुर चौक पर लगभग तीन घंटे से जाम लगा है. जाम शाम छह बजे से समाचार लिखे जाने तक लगा हुआ है. जाम में बस, ट्रक, जीप कार सहित कई वाहन फंसे है. जाम छुड़ाने के लिए मकंदपुर चौक पर पुलिस बल की तैनाती है.
घरेलू विवाद में गर्भवती महिला ने खायी कीटनाशक, रेफर
कहलगांव थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव में घरेलू विवाद में सन्नी कुमार तांती की गर्भवती पत्नी शशि जयसवाल(21) ने आत्महत्या की नीयत से कीटनाशक दवा खा ली. स्थिति बिगड़ने पर पति और सास उसे अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख भागलपुर रेफर कर दिया गया. अस्पताल में सन्नी कुमार तांती ने बताया कि बंगाल में काम करने के दौरान दोनों ने प्रेम विवाह किया था. पत्नी गर्भवती है और यह उनका पहला बच्चा है. इससे पहले भी पत्नी ने गुस्से में कीटनाशक खा ली थी, लेकिन उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
