Bhagalpur News: हीटवेव का अलर्ट जारी, दोपहर का तापमान पहुंचेगा 42 डिग्री तक

जिले में तेज धूप के कारण हीटवेव का असर दिखने लगा है. मंगलवार दोपहर अधिकतम तापमान चार अंक बढ़कर 37.2 डिग्री तक पहुंच गया.

By SANJIV KUMAR | April 23, 2025 12:30 AM

– हव में नमी व तेज धूप के संयुक्त प्रभाव से वास्तविक तापमान से अधिक तापमान की गर्मी महसूस होगी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले में तेज धूप के कारण हीटवेव का असर दिखने लगा है. मंगलवार दोपहर अधिकतम तापमान चार अंक बढ़कर 37.2 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा. 7.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चली. बीते दिनों हुई बारिश के कारण वातावरण में नमी 86 प्रतिशत रही. नमी व तेज धूप के संयुक्त प्रभाव से वास्तविक तापमान से अधिक तापमान की गर्मी महसूस हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23-27 अप्रैल तक जिले में तेज धूप के कारण हीटवेव या लू चलने की आशंका है. इस दौरान दिन व रात दोनों समय प्रचंड गर्मी व ऊमस रहेगा. आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा. इस अवधि में दोपहर में तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इस कारण अधिकतम तापमान 39-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 27-28 डिग्री के आसपास रह सकता है. सामान्य से अधिक तापमान एवं हवा में नमी के कारण प्रचंड गर्मी की रहने की आशंका है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-90 प्रतिशत व दोपहर में 45-50 प्रतिशत रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 05-13 किमी/घंटा की की गति से पूर्वा हवा चल सकती है. इधर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

खाली खेतों को जोत कर छोड़ दें

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसान अपने खेतों में खरपतवार रोग एवं कीट नियंत्रण के लिए ग्रीष्मकालीन जुताई करें. रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ दें. तेज धूप मिट्टी में छिपे कीड़ों के अंडे, प्यूपा एवं घास के बीजों को नष्ट कर दें. बसंतकालीन मक्का, पिछात बोयी गयी रबी मक्का, प्याज, सब्जियों की फसल एवं चारा फसलों में सिंचाई शाम के समय में करें. सिंचाई करते समय हवा की गति कम हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है