bhagalpur news. पत्नी और बेटी को गोली मार दी, फिर खुद किया आत्महत्या का प्रयास
गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक, नाई टोला गांव में शनिवार देर रात एक अधेड़ ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद अधेड़ ने खुद को चाकू मार कर आत्महत्या का प्रयास किया
गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक, नाई टोला गांव में शनिवार देर रात एक अधेड़ ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद अधेड़ ने खुद को चाकू मार कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि कई लोग मौके पर जुट गये और अधेड़ को आत्महत्या करने से रोक लिया. मां-बेटी को भी अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों घायलों की स्थिति स्थिति गंभीर है. पत्नी अफरोजा का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है तो पुत्री शकीला और आरोपी मो मजहर का इलाज जेएलएनएनएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. घटना स्थल की जांच एसएफएल टीम से करायी गयी है. जबकि मामले में शकीला के बयान पर पुलिस ने गोराडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपित का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. मां के पेट से लगते हुए बेटी के सीने में जा लगी थी गोली शनिवार की रात करीब 1.30 बजे मो मजहर ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी. गोली उसकी पत्नी अफरोजा के पेट में लगते हुए पास में ही सो रही पुत्री के सीने में जा लगी. गोली लगने के बाद मां बेटी चीखने चिल्लाने लगी. आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे. लोगों की भीड़ आता देख बदहवासी में मो मजहर ने भी अपने पेट में चाकू मार लिया. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा द्वारा उससे चाकू छीन लिया गया. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. शकीला की छाती में बुलेट फंस गया था. दोपहर बाद जेएलएनएमसीएच में शकीला की छाती में फंसे बुलेट को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया. दूसरी तरफ खुद को चाकू मार लेने से मो मजहर के पेट के कई आर्गन क्षतिग्रस्त हो गये हैं. देर शाम चिकित्सकों द्वारा अफरोज का ऑपरेशन किया जा रहा था. मजहर ने क्या बताया मजहर ने बताया कि देर रात उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह देसी पिस्टल को हाथ में ले कर बैठा हुआ था. उसने अपनी पत्नी पर गोली चला दी. घटना का कारण पूछने पर महजर ने बताया कि कोई कारण नहीं है. कुछ दिन पहले पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था लेकिन स्थिति सामान्य थी. रात में उसने किस कारण से गोली चलायी, वह कुछ नहीं बता सकता है. मजहर ने बताया कि कई वर्षों से वह अपने घर में देसी पिस्तौल रखता है. जबकि घटना में प्रयुक्त चाकू मुर्गे और बकरे को हलाल करने वाला था. चाकू उसके घर में ही था. गोली लगने के बाद चीखते हुए जगी शकीला शकीला ने बताया कि रात में गोली चलने से पहले क्या हुआ, उसे कुछ नहीं पता है. वह गहरी नींद में सो रही थी. इसी दौरान उसके सीने में असहनीय दर्द हुआ. वह चीखते हुए जगी तो उसके सीने से खून बह रहा था. मां भी चीख रही थी. पिता के हाथ में पिस्तौल था. कुछ देर में जब लोग आने लगे तो उसके पिता ने खुद को चाकू से मार लिया. शकीला ने बताया कि घटना का क्या कारण है उसे कुछ नहीं पता. वह गांव के ही स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है. परिजनों ने बताया, कोई काम काज नहीं करता है मजहर मजहर और अफरोजा को कुल छह संतान है. दो पुत्री और चार पुत्र. बड़ा पुत्र हैदराबाद में रहता है, जो घटना की सूचना मिलने के बाद भागलपुर के लिए रवाना हो गया है. शकीला के अलावा सभी बच्चे छोटे हैं और गांव में ही काम करने के साथ साथ पढ़ाई करते हैं. परिजनों ने बताया कि मजहर पिछले दिनों पेड़ से गिर गया था, जिससे उसके कमर की हड्डी टूट गयी है. वह स्थायी रूप से अपंग हो गया है. वह कुछ काम धाम नहीं करता है. अफरोजा दिहाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है. कहते हैं थानाध्यक्ष गोराडीह के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी कर ली गयी है. मजहर का इलाज पुलिस की अभिरक्षा में किया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
