bhagalpur news. गोराडही में प्रखंड कार्यालय बिल्डिंग निर्माण के लिए आधा दर्जन एजेंसियों ने भरा टेंडर

जिले के गोराडीह में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य के लिए निविदा की तकनीकी बिड खोली गयी

By ATUL KUMAR | December 29, 2025 1:01 AM

जिले के गोराडीह में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य के लिए निविदा की तकनीकी बिड खोली गयी. इसमें आधा दर्जन एजेंसियों ने टेंडर भरा है. वहीं, प्राप्त तकनीकी बिड पर मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की कार्यवाही में चार एजेंसी सफल हुए हैं, जबकि, दो एजेंसी को असफल घोषित किया गया है. तकनीकी बिड में सफल होने वाली एजेंसियों में कटिहार की राजेंद्र पोद्दार इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड, जमुई की बालकृष्ण भालोटिया कंस्ट्रक्शन, भागलपुर चुनिहारी टोला की रूंगटा मल्टीकॉन प्राइवेट लिमिटेड एवं न्यू दिल्ली की जेनेक्स इंफ्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. वहीं, असफल घोषित एजेंसियों में गोड्डा पथरगामा की मेसर्स एसके टेकरीवाल एवं बिहार शरीफ की अरुण देव कुमार है. इधर, अब सफल एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. इमसें जिस एजेंसी का बिड रेड सबसे कम होगा, उनके नाम से फाइनेंसियल बिड खुलेगा और चयनित कर उन्हें वर्क ऑर्डर दिया जायेगा. इसके बाद भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो नये साल से बिल्डिंग का निर्माण होने लगेगा. 20 करोड़ से अधिक लागत से बनेगा भवन

निर्माण पर 20 करोड़ 54 लाख 59 हजार रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर करायेगा. ऐसे इस बिल्डिंग के लिए प्रशासनिक स्वीकृति 30 करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये की मिली है लेकिन, तकनीकी स्वीकृति 20 करोड़ 54 लाख 59 हजार रुपये की मिली है. जबकि, निविदा की राशि 23 करोड़ 59 लाख 14 हजार 156 रुपये निर्धारित की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है