Bhagalpur news प्राकृतिक खेती व समेकित फसल प्रबंधन पर किसानों का मार्गदर्शन

एकचारी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में वासंतिक रबी किसान गोष्ठी हुई.

By JITENDRA TOMAR | November 29, 2025 10:48 PM

कहलगांव एकचारी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में वासंतिक रबी किसान गोष्ठी हुई. शुभारंभ आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, बिपुल कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ममता कुमारी, मुखिया प्रमोद कुमार मंडल तथा प्रगतिशील किसान शीला कुमारी, प्रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ. ममता कुमारी ने सब्ज़ी उत्पादन, बीज उत्पादन, प्राकृतिक खेती तथा समेकित फसल प्रबंधन पर किसानों को मार्गदर्शन किया. उप-परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने किसानों को पराली प्रबंधन के महत्व व इसके बहुआयामी लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने किसानों को कहलगांव एनटीपीसी में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित पराली प्रबंधन विषयक कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि वह नवीन तकनीकों और तरीकों से अवगत होकर व्यवसाय कर सकें. उन्होंने मशरूम उत्पादन, गेंदा फूल की खेती तथा बकरी पालन जैसे आजीविका आधारित कार्यों के जरिए अपनी आय को दोगुना करने के प्रेरित किया. उप परियोजना निदेशक बिपुल कुमार ने आत्मा की ओर से संचालित किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी, कृषि जन-कल्याण चौपाल सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने राज्य के अंदर व बाहर होने वाले प्रशिक्षण तथा एक्सपोजर विजिट की उपयोगिता से किसानों को अवगत कराया. कृषि विभाग संचालित विभिन्न मोबाइल ऐप के उपयोग से किसानों को घर बैठे सरकारी किसान-हितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. प्रगतिशील किसान प्रिया कुमारी और शीला कुमारी ने बताया कि आत्मा के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से उन्हें न केवल नयी तकनीकों की जानकारी मिली, बल्कि स्वयं को एक सफल उद्यमी के रूप में विकसित करने का मार्ग प्राप्त हुआ. मौके पर मो रेहान, रूपेश मंडल, ब्रजेश पटेल, दिलीप मंडल, भवदेव मंडल, सरस्वती देवी, आशा देवी, गायत्री देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

द बिहार टीचर्स संघ ने 11सदस्यीय समिति का किया गठन

द बिहार टीचर्स संघ ने राज्य, प्रमंडल, जिला व प्रखंड स्तरीय समिति का मनोनयन जारी है. संस्थापक डॉ कुमार गौरव ने भागलपुर व बांका जिले का संयुक्त प्रमंडल स्तरीय 11 सदस्यीय समिति घोषित की है.उन्होंने इस समिति में रीना कुमारी को अध्यक्ष, कुमारी अर्चना व डॉ अमोद कुमार को संयुक्त उपाध्यक्ष, संध्या कुमारी को सचिव, लक्ष्मी कुमारी, बेबी कुमारी, लीना कुमारी व इफत इमरान को संयुक्त उपसचिव, फ़िरदौस आलम को कोषाध्यक्ष तथा श्रवण रजक व डॉ नयन तिवारी को संयुक्त मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है. मीडिया प्रभारी डॉ नयन तिवारी ने बताया कि मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार,पूर्व अवर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ,के के पाठक समेत कई गणमान्य पदाधिकारी जुड़े हैं. जो संपूर्ण बिहार के प्राथमिक विद्यालय से विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षकों के नवाचारों को सूक्ष्म तरीके से देख कर उनके लिए अवार्ड निर्धारित करते हैं. चूंकि बिहार के शिक्षकों की पूर्व में काफी किरकिरी हो चुकी है. इस मंच से अभी तक 59,000 शिक्षक जुड़ चुके हैं और 90% शिक्षकों को सम्मानित भी किया जा चुका है. पिछले वर्ष भी शिक्षक दिवस पर मंच से जुड़ें अधिकतर शिक्षक राजकीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. वह दिन दूर नहीं जब देश का अन्य राज्य भी बिहार के शिक्षकों के इस मॉडल को अपनाना शुरू करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है