bhagalpur news. प्रभारी कुलपति से आश्वासन के बाद अतिथि शिक्षकों का आंदोलन स्थगित

टीएमबीयू के रविंद्र भवन टिल्हा कोठी में बुधवार काे अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर बैठक की

By ATUL KUMAR | November 20, 2025 1:10 AM

टीएमबीयू के रविंद्र भवन टिल्हा कोठी में बुधवार काे अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर बैठक की. इस दौरान सेवा नवीकरण को लेकर बरती जा रही उदासीनता के खिलाफ टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद की अध्यक्षता में कई मुद्दों पर चर्चा की. संघ की इस आपात बैठक में अधिसूचना संख्या 99/2024 (दिनांक 26 अक्टूबर 2024) के निर्देशानुसार नियुक्त अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार में हो रही देरी पर रोष जताया गया. बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन की अनदेखी की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से 21 नवम्बर को कुलसचिव कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव प्रो रामाशीष पूर्वे से मुलाकात कर उन्हें इसकी सूचना दी गयी. कुलसचिव ने फिल्हाल प्रभारी कुलपति प्रो विमलेन्दु शेखर मिश्रा से बात कर स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद कुलपति ने संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद से मोबाइल पर बातचीत करते हुए बताया कि राजभवन के प्रधान सचिव से अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण संबंधी अनुमति के लिए वार्ता की गयी है. राजभवन में नयी सरकार के शपथ ग्रहण की व्यस्तता के कारण 24 नवम्बर तक पत्र निर्गत होने की संभावना जतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक पत्र प्राप्त होते ही नवीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कुलपति की आश्वासन के बाद संघ ने आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. संघ को उम्मीद है कि अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण की प्रक्रिया अब शीघ्र प्रारंभ होगी. इस दौरान डॉ अरुण कुमार, डॉ मयंक वत्स, डॉ मधुलता, डॉ सर्पराज रामानन्द सागर, डॉ बुलन्द अख्तर, डॉ आनन्द सौमित्र, डॉ ललिन्द्र कुमार यादव, डॉ रूपा कुमारी झा, डॉ दीपक पोद्दार, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ मनोहर कुमार, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ असीम कुमार सिंह, डॉ सरोज कुमार, डॉ इबरार सन्नी, डॉ विपुल कुमार वैभव, डॉ प्रशांत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है